अजीत सिन्हा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, अ. भा. का. महासभा की रिपोर्ट
नई दिल्ली – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार डॉ अनूप श्रीवास्तव ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कुनबे को बढ़ाते हुए लखनऊ निवासी और समाज सेवी संतोष श्रीवास्तव जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी अपने मनोनयन पत्र के माध्यम से इस आशय के साथ सौंपी है कि वे अपनी उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कायस्थ समाज के उन्नति में मील का पत्थर साबित होंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हाथ को मजबूत करेंगे तथा उनके आदेशों की पूर्णतः पालन करेंगे और अपनी सूझबूझ द्वारा कायस्थों के विकास के मार्ग को प्रस्तत करेंगे और समाज में आई हर प्रकार की समस्याओं के निष्पादन में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे।
विदित हो कि संतोष श्रीवास्तव कायस्थों के कई संगठनों में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाते रहे और अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के वर्तमान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवायें दे रहे हैं इसलिये इनके अनुभव को देखते हुए ही इन्हें पुनः बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इनके मनोनयन पर मुख्य संरक्षक डॉ ए. सी. भटनागर, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव और डॉ अनिल कुमार सिन्हा सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सदस्यों ने हर्ष व्यक्त कर इन्हें अपने – अपने हृदयतल से बधाई दी है और साथ में राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा ने भी इन्हें अनंत शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई दी है।
Post Views: 171