जागृति एक नई सुबह: कायस्थ समाज के लिए गौरवशाली पल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कायस्थ समाज के लिए 16 सितम्बर एक विशेष और गौरवशाली दिन होगा। इस दिन, Zee TV पर रात 8:30 बजे से सीरियल ‘जागृति एक नई सुबह’ शुरू होगा। इस सीरियल में गीता के प्रमुख किरदार में कायस्थ समाज की प्रिय बिटिया तितिक्षा श्रीवास्तव नजर आएंगी। तितिक्षा श्रीवास्तव, जो भोपाल के मशहूर उद्घोषक डॉ. रमेश श्रीवास्तव की बेटी हैं, जो पहले ही अपने अभिनय के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी हैं। अब, ‘जागृति एक नई सुबह’ में गीता के किरदार में उनकी भूमिका से समाज का नाम और भी ऊंचा होगा।
तितिक्षा के साथ ही इस सीरियल में प्रखर सक्सेना भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। प्रखर सक्सेना, जो खुद भी कई फिल्मों और सीरियलों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं, भोपाल के ही रहने वाले हैं। उनका अभिनय इस सीरियल को और भी प्रभावशाली बनाएगा।
‘जागृति एक नई सुबह’ के निर्माता और टीम के प्रति हमारा दिल से आभार। इस सीरियल के जरिए तितिक्षा और प्रखर ने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे समाज का गर्व बढ़ाया है। उनकी मेहनत और प्रतिभा से प्रेरित होकर, सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था को भी उनका भरपूर समर्थन और सहयोग प्राप्त है, जिसके लिए हम सभी उनके आभारी हैं।
सभी से निवेदन है कि इस गौरवमयी क्षण का हिस्सा बनने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ 16 सितम्बर 2024 को रात 8:30 बजे Zee TV पर ‘जागृति एक नई सुबह’ जरूर देखें।
3
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता