भोपाल, 27 अगस्त 2024: महान गायक मुकेश चंद्र माथुर जी की 48वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम “यादें मुकेश” कुछ फरमाईश.. कुछ किस्से का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष कार्यक्रम सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था और आसरा लोक कल्याण संस्था द्वारा आयोजित है।
“यादें मुकेश” इसमें मुकेश जी के यादगार गीतों के साथ उनके जीवन के कुछ अनसुने किस्सों का आनंद लिया जा सकेगा। इस संगीतमय संध्या में निर्मल पाठक, अशोक वर्मा, एस. के लपालीकर, शोभना प्रधान, शिल्पा श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, प्रदीप सक्सेना, आनंद सक्सेना, और संजय श्रीवास्तव जैसे प्रमुख कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश श्रीवास्तव द्वारा किया जाएगा, और इसकी परिकल्पना शैलेन्द्र निगम और वेद आशीष श्रीवास्तव द्वारा की गई है।
तिथि: 27 अगस्त 2024
समय: शाम 7 बजे
स्थान: मानस भवन, पॉलिटेक्निक चौराहा, भोपाल
प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क है, और स्थान आरक्षण “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा। सभी संगीत प्रेमियों को इस संगीतमय शाम का हिस्सा बनने और मुकेश जी की अमूल्य धरोहर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
Post Views: 151