नई दिल्ली – पूर्व आई. आर. एस. सेवानिवृत्त प्रधान आयुक्त, भारत सरकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा मुख्य संरक्षक ए. सी. भटनागर की सहमति से जारी पत्र के अनुसार वन एवं पर्यावरण मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार को संरक्षक, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पद से भूषित इस आशय के साथ किया गया है कि वे जीवनपर्यंत संस्था को अपनी संरक्षता प्रत्येक क्षेत्र में प्रदान करते रहेंगे और कायस्थ समाज के संवर्धन, उनकी समस्याओं के निराकरण कर उनके विकास को ऊंचाईयों पर पहुंचाने का कार्य करते रहेंगे और निश्चित रूप से आपके संरक्षण में समाज अपनी प्रगति की ओर अग्रसर होगी।
डॉ अरुण सक्सेना जी के मनोनयन पर सभी संरक्षकों सहित मुख्य संरक्षक ए. सी. भटनागर, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव और डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने अनंत शुभकामनाओं के हार्दिक बधाई दी है और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आगे अजीत सिन्हा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने भी उन्हें अपने हृदयतल से बधाई दी है ।
Post Views: 211