कायस्थ समाज की गौरव गाथा जारी है….
कायस्थ गौरव के माध्यम से अभी तक आपको कायस्थ विभूतियों के बारे में बताया जाता था l पर अब इस आपको कोई जानकारी न देकर आपको कायस्थ समाज के गौरवशाली इतिहास के कर्णधार महापुरूषों की जयंती और पुण्यतिथि की तिथि एक दिवस पूर्व बताई जाएगी l जिससे आप उन महान विभूतियों के बारे में अधिक जाने और उनकी जयंती पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया पर बैनर, पोस्टर, रील्स, ब्लॉग बनाकर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर अपने विचार साँझा करें l
क्या कहना है पूर्व IAS श्री मनोज श्रीवास्तव जी का
कायस्थ गौरव की जानकारी वाली श्रृंखला बेमिसाल है। इसकी तुलना भारत ज्ञान कोष से की जा सकती है। और यह समाज के लिए कहीं अधिक प्रामाणिक और कायस्थ समाज पक्ष के प्रति संवेदनशील प्रतीत होगी।
इसी परिपाटी में इसी संस्था की कायस्थ समाज डॉट इन वेबसाईट भी लाज़वाब है। श्री वेद आशीष श्रीवास्तव से मैं पिछले दिनों मिला और पता चला कि वे यह सब नि:स्वार्थ भाव से कर रहे हैं। कायस्थ समाज के संस्कार, संस्कृति के प्रचार के लिए उनके योगदान को साधुवाद।
कायस्थ समाज के इतिहास में कल क्या आने वाला है जाने….
23 जुलाई 2024 को भारत की आजादी में अहम भूमिका अदा करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की सहयोगी रहीं कायस्थ मातृशक्ति कैप्टन लक्ष्मी सहगल जी की पुण्यतिथि है l
अब आपको आज और अभी से कैप्टन लक्ष्मी सहगल से जुड़ी एक – एक जानकारी को सोशल मीडिया, व्हाट्सएप्प, फेसबुक, X, इंस्टाग्राम पर प्रसारित करनी है l इससे कायस्थ समाज के गौरवशाली इतिहास से अन्य समाज को अवगत करायेंगें l
सोशल मीडिया पर बैनर, पोस्टर, रील्स, ब्लॉग बनाकर करें प्रचार और अधिक से अधिक लोगों तक इस जानकारी को पहुचाये l यही समाज के महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी l जय चित्रांश
Post Views: 201