भोपाल : बदलते समय और दुनिया भर के खराब माहौल के चलते देश में ही नहीं कायस्थ समाज में भी लोगों के हाल ख़राब हैं l रोजगार की समस्या और शिक्षा एक बड़ी चुनौती बन कर सामने आई है l लेकिन ऐसे में कुछ संस्था ऐसी भी हैं जो लगातार समाज के उत्थान और समाज में बदलाव के लिए काम कर रही हैं l ऐसी ही एक संस्था है सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था l ये संस्था कायस्थ समाज के हित व जरूरतमंदों की मदद के लिए कई साल से काम कर रही है l खास बात ये है कि ये संस्था कायस्थ समाज के लोगों की हर तरह से मदद करती हैं l गरीब परिवारों की बेटियों की शादी, बच्चों की पढ़ाई और जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक मदद करना मुख्य है l गौरतलब है कि सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था प्रतिवर्ष आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बहन बेटियों की शादी, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को धनराशि प्रदान करने का काम करती हैं। सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था द्वारा कायस्थ परिवारों के पूर्वजों की स्मृति में पितृ स्मृति छात्रवृत्ति योजना और दैनिक संकल्प दान योजना शुरू की गयी जिसके माध्यम से कई बच्चों को पढ़ाई में मदद मिल रही हैं l हालांकि आज के समय में केवल इतना ही काफी नहीं, इसी वजह से अब संस्था ने नयी योजनाओं को भी शुरू किया है। इन योजनाओं के तहत यह बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाई और उससे जुड़ी जरूरत की चीजें जैसे किताब, यूनिफार्म और स्टेशनरी दी जाएँगी। और बेरोजगार लोगो को काम धंधें का जरिया भी दिया जाएगा, साथ ही ई – कामर्स डिजिटल बिजनेस पोर्टल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त समाज के जो लोग ई – कामर्स प्लेटफॉर्म से जुड़ना चाहते हैं, जैसे की घरेलु सामग्री, बड़ी, पापड़, आचार, खाद्य पदार्थ, कपडे, सौन्दर्य सामग्री कोई निजी उत्पाद का निर्माण करते है तो इन्हे भी डायरेक्ट ऑनलाइन व्यापार के रूप में पोर्टल से मदद मिलेगी। साथ ही साथ जो कम पढ़े लिखे व्यक्ति हैं, उन्हें कोई छोटी दुकान, धंधा और उनके क्षेत्र के मुताबिक काम में मदद दी जाएगी। संस्था भोपाल में एक प्रशिक्षण केंद्र खोलने का भी प्रयास कर रही यही, जिसमे महिलों के लिए सिलाई सेंटर और छोटे घरेलु उद्योग खोलने के प्रशिक्षण दिए जाएंगे और प्रतियोगिता परीक्षाओं में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए भी एक ऑनलाइन ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा, जिसमे उनकी प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इतना कुछ करने के लिए कहाँ से आती धनराशि
अब सवाल यह उठता है कि यह इतना कुछ कैसे करते हैं? इसके लिए धनराशि कहाँ से आती है। तो बता दें कि सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था के 100 से भी ज्यादा सदस्य ऐसे है जो अपने पूर्वजों की स्मृति में प्रति माह 1000 रुपए देते हैं l इस के अतिरिक्त संस्था दैनिक संकल्प दान योजना से राशि इकठ्ठा करती है l जिसे कायस्थ परिवारों के घर में दैनिक संकल्प दान के लिए एक गुल्लक दी जाती है और उस गुल्लक में धन इकठ्ठा किया जाता है। और अधिक आवश्यकता पड़ने पर योजना बनाकर धनराशि जमा करते हैं l साथ ही जो लोग समाज के लोगों की मदद करना चाहते हैं उनसे सीधे जरूरतमंदों को मदद कराई जाती है l
वार्षिक आमदनी का दस प्रतिशत समाज के लिए
बता दें कि संस्था के संस्थापक वेद आशीष श्रीवास्तव अपनी वार्षिक आमदनी में से दस प्रतिशत राशि समाज में बदलाव लाने के लिए दान करते हैं। वरिष्ठ नागरिकों की मदद से लेकर लड़कियों की पढ़ाई सभी तरह के मदद के लिए तत्पर रहने वाली यह संस्था आज के समय में कई लोगों की जिंदगी बदल चुकी है। संस्था ने एक बष्हुपयोगी वेब पोर्टल कायस्थ समाज डॉट इन का निर्माण भी किया है l जिसमें हेल्प डेस्क के नाम से एक डेशबोर्ड भी उपलब्ध हैं, जहां कोई भी व्यक्ति मदद की अपील कर सकता है।
Post Views: 145