पढें मेरी कविता चित्रगुप्त आन बसो मेरे मन में – अजीत सिन्हा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चित्रगुप्त आन बसो मेरे मन में
मेरी उम्र गुजर गई भारत भूमि में
चित्रगुप्त गुप्त होकर मन में वास करना
इससे अच्छा निवास नहीं मेरे पास।
तेरी कृपा यदि हो जाये कहीं
भव से पार उतरूं इसी जीवन में।
चित्रगुप्त मेरी नैया पार लगा देना
बहुत कष्ट है इस मृत्यु लोक में।
शरणागत तेरी जो मैं हो जाउं
दक्षिणी द्वार का तेरी पहरेदार कहलाउं।
मेरी शान जो है तुझ से
अभिमान पास भी फटक न पाये।
सम्मान की मुझे फिक्र नहीं
स्वाभिमान मेरी मिट न पाये।
तेरे चरणों का दास हमेशा बना रहूं
ऐसी आशा है मुझे तुझ से।
चित्रगुप्त आन बसो मेरे मन में
मेरी उम्र गुजर गई भारत भूमि में।
प्रभु कृपासे रचित
-अजीत सिन्हा
1
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता