राजकुमार संतोषी का जीवन परिचय | Rajkumar Santoshi Biography
राजकुमार सन्तोषी कई फ़िल्मफेयर पुरस्कार विजेता हिन्दी फ़िल्मों के भारतीय फ़िल्म निर्देशक और निर्माता हैं। वो मशहूर निर्माता-निर्देशक पी. एल. सन्तोषी जी के पुत्र हैं।
राजकुमार संतोषी फिल्म जगत का जाना मन नाम हैं और आज इनका नाम भारत के बेहतरीन फिल्मकारों में गिना जाता है l इन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं l
आज इस मुकाम पर पहुंचे राजकुमार संतोषी ने अपने जीवन में कई परेशानियों और संघर्षों का सामना किया है. जिनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है l
राजकुमार पीएल संतोषी (Rajkumar PL Santoshi)
साल 1982 में संतोषी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी और इनके द्वारा बनाई गई पहली फिल्म काफी बड़ी हिट रही थी l राजकुमार संतोषी एक बेहतर निर्देशक होने के साथ-साथ एक बेहतर लेखक भी हैं l वहीं आज हम आपको इनके जीवन का परिचय अपने इस लेख में देने जा रहे हैं l
राजकुमार संतोषी का जन्म और शिक्षा (Rajkumar Santoshi Birth and Education)
राजकुमार संतोषी का जन्म 17 जुलाई 1956 को भारत के चेन्नई राज्य में हुआ था l वहीं जब वो पांच साल के थे तब चेन्नई से जबलपुर और फिर मुंबई शिफ्ट हो गए l राजकुमार संतोषी ने महज 10 वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है l उन्होंने अपनी 11 वीं कक्षा की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी l
राजकुमार संतोषी का परिवार (Rajkumar Santoshi Family)
राजकुमार संतोषी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं l उनकी पत्नी का नाम मनीला है l उनके बेटे का नाम राम और बेटी का नाम तनिशा है l राजकुमार संतोषी के पिता बॉलीवुड के एक जाने माने निर्माता और निर्देशक हुआ करते थे l जिनका नाम पी.एल. संतोषी था और उन्होंने दक्षिण भारत की फिल्मों में भी कार्य किया था l
राजकुमार संतोषी के जीवन का बुरा दौर
संतोषी जब पांच वर्ष के थे तब उनके पिता चेन्नई से वापस मुंबई आ गए थे और उनके साथ ही संतोषी भी मुंबई आकर रहने लगे थे l लेकिन मुंबई में उनके पिता को ज्यादा काम नहीं मिल सका और वो अपने परिवार के साथ ठाणे में किराए के एक घर में रहने लगे l वहीं संतोषी भी एक निर्देशक बनना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और अपने पिता के साथ काम करने लगे. साल 1978 में संतोषी के पिता की मृत्यु हो गई और उनके परिवार की सारी जिम्मेदारी संतोषी के ऊपर आ गई l इस दौरान उनके परिवारवालों की आर्थिक हालत एकदम खराब हुआ करती थी l
राजकुमार संतोषी के करियर की शुरुआत (Rajkumar Santoshi Career)
राजकुमार संतोषी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करना शुरू किया था l जिसके बाद उन्होंने निर्देशक गोविंद निहलानी के साथ रहकर निर्देशन करना सीखा l संतोषी गोविंद निहलानी को अपना गुरू मानते हैं और कहते है कि उन्होंने आज जो कुछ भी सीखा है, वो निहलानी जी की बदौलत सीखा है l संतोषी ने निहलानी जी के साथ कुल पांच फिल्मों में कार्य किया है l
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म (Film Direct by Rajkumar Santoshi)
राजकुमार संतोषी के जीवन का बुरा दौर के बाद साल 1990 में इन्होंने अपनी पहली फिल्म बनाई l जिसका नाम “घायल” रखा गया था, जो कि उस दौर की सबसे बड़ी कामयाब फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म के बाद इन्होंने ‘बरसात’, ‘दामिनी’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘चाइना गेट’, ‘पुकार’, ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘फाटा पोस्टर निकला हीरो’ ‘गाँधी गोडसे एक युद्ध’ जैसी फिल्मों को बनाया l
राजकुमार संतोषी को मिले पुरस्कार (Rajkumar Santoshi Awards And Achievements)
राजकुमार संतोषी द्वारा बनाई गई उनकी पहली फिल्म ‘घायल’ ने कई पुरस्कारों को अपने नाम किया l इस फिल्म के लिए राजकुमार संतोषी को, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाज़ा गया l वहीं उनके द्वारा बनाई गई फिल्म ‘दामिनी’ के लिए भी इनको फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार दिया गया l साल 2002 में इनके द्वारा निर्देशित की गई फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता l
फ़िल्में
लेखक/निर्देशक के रूप में
घायल (1990)
दामिनी (1993)
अंदाज़ अपना अपना (1994)
बरसात (1995)
घातक (1996)
चाइना गेट (1998)
पुकार (2000)
लज्जा (2001)
द लीज़ेंड ऑफ़ भगत सिंह (2002)
ख़ाकी (2004)
फैमिली: खून के रिश्ते (2006)
हल्ला बोल (2008)
अजब प्रेम की गज़ब कहानी (2009)
फटा पोस्टर निकला हीरो (2013)
गाँधी गोडसे एक युद्ध (2023)
लाहौर 1947 (2024) आने वाली है
लेखक/निर्माता के रूप में
अर्द्ध सत्य (1982) सहायक निर्देशक
हेलो (1996) अभिनेता
विनाशक (1998) पटकथा
डोली सजा के रखना (1998) सह-निर्माता
जानम समझा करो (1999) पटकथा, सह-निर्माता
दिल है तुम्हारा (2002) पटकथा
चित्रगुप्त की सभा (2026) बना रहे है
राजकुमार संतोषी की यहाँ खबर भी पढ़ें क्लिक करें
Post Views: 250