कायस्थ समाज का एक अनोखा परिवार सहायता कार्ड जो सरकारी नहीं है, इससे मिलेगा 100 परिवारों को हर माह राशन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था ने दैनिक संकल्प दान कोष से शुरू किया अभियान
कायस्थ समाज का कोई भी जरूरतमंद परिवार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परेशान न हो और आराम से अपना जीवनयापन कर सकें। इसके लिए सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था दैनिक संकल्प दान कोष से हर माह निशुल्क राशन सामग्री वितरण करेगी। सरकारी राशन कार्ड की तरह इस सेवा कार्य के लिए संस्था की ओर से जरूरतमंद परिवारों को कायस्थ परिवार कार्ड बनाकर दिया जा रहा है ताकि हर माह मिलने वाले राशन की एंट्री हो और जरूरतमंद परिवार तक पूरी मदद पहुंच सके।
कायस्थ समाज वेब पोर्टल कायस्थ समाज डॉट इन के माध्यम से आर्थिक मदद
ऐसे ही संस्था कायस्थ समाज वेब पोर्टल के माध्यम से पहले से जरूरतमंद परिवारों को कई योजनाओं के द्वारा आर्थिक मदद देती आ रही है। यह कार्य सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था की ओर से किया जाता है। कायस्थ समाज वेब पोर्टल कायस्थ समाज डॉट इन के माध्यम से जरूरतमंद परिवार कही से भी इस योजना का लाभ लें सकते है l भोपाल के लिए पहले चरण में 100 जरूरतमंद परिवारों के राशन वितरण कार्ड बनाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए दैनिक संकल्प दान से जुड़े दान दाताओं की अनुमति ली गयी है दान दाता संस्था के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को हर माह राशन सामग्री देंगें । राशन सामग्री में चावल, चीनी, आटा, तेल, चाय पत्ती, मसाले, धनिया, दलिया, पोहा, साबुन, तेल सहित दैनिक उपयोगी सामग्री दी जाएँगी। संस्था राशन सामग्री के साथ ही त्यौहार पर पूजन सामग्री, प्रसाद और मिठाइयां भी अलग से उपलब्ध कराएगी।
नर सेवा नारायण सेवा
सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था के अधिष्ठाता वेद आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा को ध्यान में रखकर ही जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। कायस्थ समाज वेब पोर्टल के व्यवस्थापक गौरव दलेला ने बताया कि इस कार्य के लिए प्रत्येक माह के पहले सप्ताह तय किया गया है भोपाल से बहार के जरूरतमंद परिवारों के लिए उसी शहर के स्थानीय कायस्थ परिवारों को दैनिक संकल्प दान योजना से जोड़ कर मदद कराई जाएगी l ज्ञात हो चित्रगुप्त प्राकट्योत्सव पर संस्था ने कायस्थ समाज के जरूरतमंद परिवारों के हितार्थ दैनिक संकल्प दान योजना शुरू की और संकल्प दाताओं को राशि इकठ्ठा करने के लिए एक गुल्लक दी गयी जिसमें रोज पैसे इकट्ठे कर उस राशि से जरूरतमंद परिवार की मदद की जा सके
राशन के लिए मोबाइल से ऑनलाइन फॉर्म भरवाते हैं, उसके बाद संस्था करती है वैरिफाई
कायस्थ समाज डॉट इन की और से कायस्थ समाज के जिन परिवारों को राशन सामग्री की जरूरत है, उनसे फॉर्म भरवाए जाते हैं। इसके बाद संस्था की ओर से उनके घर जाकर वैरिफाई किया जाता है कि इन परिवारों को वास्तव में जरूरत है या नहीं। इसके बाद कायस्थ परिवार सहायता राशन वितरण कार्ड जारी किए जाते हैं। उसमें बाकायदा परिवार की मुखिया महिला की फोटो भी लगाई जाती है। विधवा व बुजुर्ग महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है।
कायस्थ समाज परिवार सहायता कार्ड बनाने के लिए कायस्थ समाज वेब पोर्टल www.kayasthasamaj.in में दिए गए फॉर्म को भरना होगा l जानकारी भरने पर कोई सदस्यता शुल्क नहीं है l यह पूर्णतया निशुल्क है।
फार्म को पूरा भरने के बाद आपको एक संदेश प्राप्त होगा कि आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक किया गया आपका पंजीकरण यूनिक आईडी नम्बर दिया जायेगा l और आपको सन्देश के साथ लिंक दिखाई देगी l यहाँ से आप अपना कायस्थ परिवार कार्ड डाउनलोड कर सकते है ल
राशन लेने आने वाली महिलाओं को 50 रुपए किराया भी देते हैं
पिछले 8 साल से सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था विधवा व जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की पढ़ाई में मदद करने के साथ ही विधवा महिलाओं को 20 से 50 हज़ार तक बिना ब्याज के राशि उपलब्ध करवा चुकी हैं। अब संस्था दैनिक संकल्प दान की राशि से जरूरत परिवारों को राशन देगी जिसमें 15 किलो आटा, 5 किलो चावल, 3 किलो चीनी, 2 किलो दाल, एक किलो बेसन, नमक, मिर्च सहित मसाले शामिल हैं। समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र निगम ने बताया कि राशन लेने के लिए आने वाली महिलाओं को 50 रुपए किराया भी देंगें। मदद के लिए श्री चित्रगुप्त मंदिर ११०० क्वार्टस में माह के पहले रविवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। महिलाओं के राशन देने के कार्ड बनाने से पहले संस्था द्वारा उनके घर जाकर जांच की जाती है l उसके बाद उन्हें राशन कार्ड की तरह का एक कार्ड बना कर दिया जाता है जिस पर मदद करने वाले दैनिक संकल्प दान दाता के नाम और नम्बर भी दिए जाते है l
1 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा
संस्था के वेद आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार सहायता कार्ड वाले सदस्यों को 1 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा, 30 हजार रुपए का ग्रुप मेडीक्लेम, आकस्मिक आर्थिक सहायता राशि अधिकतम 5 से 10 हजार, अशासकीय स्कूल में फीस पर दस प्रतिशत छूट, कोचिंग क्लास में छूट सहित अनेक प्रकार की सामग्री के लिए मदद की सुविधा दी j। इसी प्रकार युवाओं को रोजगार के अवसर, महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण, मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति, कन्या विवाह हेतु सहायता, शिक्षा छात्रवृत्ति, विवाह अनुदान आदि सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है । परिवार कार्ड के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी कायस्थ समाज डॉट इन वेब पोर्टल पर जा कर देखि जा सकती है l
ऑनलाइन दैनिक संकल्प दान के लिए QR UPI पेमेंट
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जब से दुनिया में इंटरनेट का विकास हुआ है, हर कार्य को करने का तरीका बदला है। जहाँ पुराने समय में दान के तरीकों में डोर-टू-डोर कलेक्शन, चैरिटी इवेंट्स, या रणनीतिक स्थानों में डोनेशन बॉक्स रखना प्रचलित था, आज वहीं ऑनलाइन दान का ज़माना आ गया है। आज लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वह दान के लिए पुराने तरीकों का उपयोग करें, कई बार ट्रेडिशनल तरीकों का ना उपयोग कर पाने के कारणों में भौगोलिक बाधाएँ और पारदर्शिता की चिंताएँ भी शामिल हो सकती हैं। वर्तमान में ऑनलाइन दान का महत्त्व कई कारणों से बढ़ रहा है, और इन में भारत सबसे पहले नंबर पर है, अब दानदाता केवल एक क्लिक के साथ, भौगोलिक सीमाओं की चिंता किए बिना किसी भी समय अपने घर बैठकर आराम से दैनिक संकल्प दान दे सकते हैं। ऑनलाइन दान विकल्प ने दैनिक संकल्प दान की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन दैनिक संकल्प दान प्लेटफॉर्म पर, दानदाता दिए गए दान की वास्तविक स्थिति का पता लगा सकते हैं, वह यह भी देख सकते हैं कि दान की राशि का किस प्रकार उपयोग किया जा रहा है l
आज ही जुड़िये ….
ऑनलाइन दैनिक संकल्प दान शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें

1
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता