कौन कहता है कि कायस्थ कायस्थ की मदद नहीं करता? पढ़िए बिहार, मोतिहारी के सुमित श्रीवास्तव की आजिविका के साधन के लिए कायस्थ समाज भारत के कायस्थों ने मदद के लिए ऐसा क्या किया – नितिन श्रीवास्तव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बात कुछ दिन पहले की है एक बेरोजगार कायस्थ युवा का जो अपनी आजीविका चलने के लिए एक ई-रिक्शा खरीदना चाहा रहा है, परन्तु उसके पास उतने पैसे नहीं है पर उसे समाज में एक उम्मीद की किरण नज़र आती है और वो व्हाट्सएप्प ग्रुप कायस्थ समाज हेल्प डेस्क पर एक सन्देश भेजता है मैं आप सभी से हाथ जोड़ कर प्रार्थना कर रहा हूँ । मेरी ई-रिक्शा खरीदने में मदत कीजिए। में वचन देता हूं। की में ई-रिक्शा चला के आप सभी का पैसा रिटर्न कर दूंगा l
ग्रुप एडमिन :- एक जरुरतमंद बच्चा आस लगाए बैठा है कि आप सभी नेक दिल परोपकारी मदद का जज़्बा रखने वाले आदरणीय कायस्थ उसको ई रिक्शा खरीदने में सहायक होंगे, कुछ पैसे उसने इक्कठ्ठा कर लिए हैं और कुछ आप सभी दे देंगें जिससे उसका काम बन जायेगा l
फिर एक मेसेज आता है :-कितने पैसे की जरूरत है सुमित आपको
सुमित :- 8 से 10 हजार रुपये
फिर ग्रुप एडमिन राकेश जी का मेसेज:- आप अपनी बात पर अडिग रहना और नेक दिल परोपकारी मदद का जज़्बा रखने वाले आदरणीय लोगो का विश्वास मत तोड़ना नहीं तो आगे किसी की भी मदद नहीं हो पाएगी l
ठीक है चलिए कोशिश करते हैं आप अपना पेटीएम या  फोन पे UPI नम्बर ग्रुप में भेजिए…
मदद के लिए राकेश श्रीवास्तव जी ने 101 /- रुपये से शुरुआत की
थोड़ी देर बाद विजयकुमार श्रीवास्तव जी से 101 /- रूपये एक छोटा सा प्रयास के सन्देश के साथ आते है l फिर बहुत देर तक कुछ नहीं आता सुमित का मेसेज आता है आप सभी एक बार मुझे मौका दे। में अपने वादा पर खरा उतरूंगा मुझे आप सभी की बहुत जरूरत है।  में आप सभी का जीवन भर आभारी रहूंगा l
शायद लोग अब भी विश्वास नहीं कर रहे थे ग्रुप में अभी भी संन्नाटा ही था l
फिर राकेश जी का मेसेज आता है कुछ दिन पहले सुमित ने आधार कार्ड सहित अपनी बात रखी थी ग्रुप में और फिर  कुछ लोगो से जानकारी ली गई इसके क्षेत्र में भेज कर तो यह बात सामने आई कि इसे जरुरत है फिर वेरीफाई भी किया गया है l
सुमित मेसेज में बताता है की अभी मात्रा 200 /- रुपये ही मिले  हैं, 7800 रूपए और चाहिएl
राकेश जी:- क्या ग्रुप सुमित श्रीवास्तव मोतीहारी, बिहार की मदद कर सकता है l केवल विनम्र निवेदन है बस यदि इस बच्चें की मदद नहीं हो पाई जो उम्मीद लगाए बैठा है इतने दिन से तो शायद बेकार है हमारे प्रयास, इसने वचन दिया है और विश्वास पर ही दुनिया कायम है l इस मेसेज के बाद अब ये मुहीम तेजी से फैलने लगी मदद के लिए ग्रुप के लोग आगे आये
नवनीत जी लखनऊ 101 /-
श्री विशाल सक्सैना जी अलीगढ़ 101 /-
सौरभ जी पटना 200 /-
श्री रंजीत जी 101 /-
श्री हरीश सक्सैना जी 200 /-
श्री जे एन श्रीवास्तव जी 101 /-
योगेश श्रीवास्तव जबलपुर जी 501 /-
अपनी मदद चाहते हैं लोग जबकि दुसरे की मदद के समय भी आपको आगे आना चाहिए तभी यह कारवां आगे चलेगा जब 10 की होगी और 10 आगे बढ़ कर 20 की मदद की कौशिश करेगें तभी यह सिलसिला लगातार निस्वार्थ भाव से चलता रहेगा l लगातर हर समस्या में निस्वार्थ भाव से सहयोग करते नेक दिल परोपकारी मदद का जज़्बा रखने वाले आदरणीय लोग आज फिर जरुरत पर एक बच्चे सुमित कुमार मोतीहारी बिहार को अपनी आजीविका चलाने की कौशिश में ई  रिक्शा खरीदने में सहयोग कर रहे हैं l आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया l
मैंने इस गाड़ी का एडवांस आज दे दिया है।
आप सभी से अनुरोध है।की आप सभी मेरी सहयता जरूर करेंगे l
आप चिंता मत कीजिए यह ग्रुप संवेदन शील नेक दिल परोपकारी मदद का जज़्बा रखने वाले आदरणीय लोगो से भरा हुआ है आपकी 8000 रुपए की मदद की कौशिश पुरी होगी l
नेहा निरुपम दीदी 101 /-
श्री वेद आशीष जी भोपाल 501 /-
श्री संतोष जी 101 /-
आप सब मेरी मदत कीजिए लोग
मैंने आप सब के भरोसे एडवांस दे दिया है। अगर कल शाम तक पूरा पैसा नहीं दूंगा तो मेरा एडवांस डूब जायेगा।
आप सब मेरी मदद कीजिए। जीवन भर ऋणी रहूंगा अभी तक 2260 रूपये आए हैं मुझे और 5740 रुपयों की अवसकता है।
श्री नवल सक्सैना जी 101 /-
श्री दीपक जी गोंडा 101 /-
श्री  निकेश भइया जी रांची 500 /-
श्री अरविंद सहाय जी  गोंडा 101 /-
श्री तरुण प्रकाश जी 101 /-
श्री दिनेश जी जयपुर 101 /-
श्री भानू प्रकाश जी 200 /-
श्री रितेश खरे जी 121 /-
श्री ऋषि कर जी  251 /-
श्री संदीप श्रीवास्तव, जबलपुर 100 /-
श्री अशोक कुमार जी पंटना  101 /-
श्री हेमंत सर 251 /-
श्री आशुतोष पाठक 151 /-
श्री हेमंत गांधी जी 251 /-
श्री प्रियंका श्रीवास्तव जी 200 /-
श्री शिव श्रीवास्तव 200 /-
श्री चित्रांश अशोक श्रीवास्तव जी 251 /-
श्री कौशिक सरकार जी जबलपुर 1000 /-
श्री बलदाऊ जी लखनऊ 101 /-
श्री राकेश जी 151 /-
श्रीं संजय सिन्हा जी 151 /-श्री बृजेश वर्मा जी 100 /-
अब केवल 700 रुपए और चाहिए
श्री चन्द्र शेखर जी पीलीभीत 101 /-
दीदी नेहा निरुपम जी 101 /-
अब केवल 500 रुपए और चाहिए
यदि कोई नही करता है तो मेरी बात हुईं हैं श्री अशोक कुमार जी पटना से वो कर देंगे l
श्री वेद आशीष जी भोपाल 501 /-आप जैसे लोग ही गर्व महसूस कराते हैं क्या कहे आपके लिए भैय्या जी श्री वेद आशीष जी भोपाल और इसके साथ ही पूरा हुआ संकल्प
राकेश जी:- मन बहुत खुश हैं कि एक बच्चे की आजिविका के साधन के लिए ग्रुप के नेक दिल परोपकारी मदद का जज़्बा रखने वाले आदरणीय लोगो ने आगे बढ़कर नेक काम पुरा किया सभी को हार्दिक शुभकामनाएं तहेदिल से शुक्रिया…..
अब मानों सुमित की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं वो ख़ुशी ख़ुशी अपना ई-रिक्शा लेने इस वादे के साथ निकल जाता है कि बस दो घंटे बाद में ई-रिक्शा के साथ अपना फोटो ग्रुप में पोस्ट करता हूँ l सुमित को ग्रुप से ढेरों बधाई और शुभकामनाये मिल रही थी ग्रुप में कायस्थ समाज के लोगो की एक दूसरे की मदद की इस बहती धारा को देख कर लग रहा था की हम सब एक परिवार है
झूठी कहावत बनाकर हमें भटकाया जा रहा है समाज के चन्द लोगों ने ऐसी कहावतों को आज पलट कर रख दिया समाज की एकता का ये जज्बा समाज के आने वाले कल का आगाज़ है l
सभी को साधुवाद, आभार .. जय कायस्थ, जय भारत भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की जय ..
यह खबर भी पढ़े :-
चित्रगुप्त कथा में दान का संकल्प 250 से अधिक लोगों को वितरित किए दान पात्र

 

3
0

2 thoughts on “कौन कहता है कि कायस्थ कायस्थ की मदद नहीं करता? पढ़िए बिहार, मोतिहारी के सुमित श्रीवास्तव की आजिविका के साधन के लिए कायस्थ समाज भारत के कायस्थों ने मदद के लिए ऐसा क्या किया – नितिन श्रीवास्तव”

  1. अच्छी पहल की है आपने,कायस्थ जाति के समस्याओं को उठाने वाला कोई न्यूज पोर्टल जरूरी है,हम आपकी किस तरह से मदद कर सकते हैं?बतायें तो हर सम्भव मदद की कोशिश होगी.

    Reply
    • धन्यवाद! ये आप सबका अपना न्यूज़ पोर्टल है अधिक से अधिक कायस्थ समाज की जानकारी, मंदिर, इतिहास, समाज के व्यक्तित्व जैसी खबरें भेजे और इसका प्रचार प्रसार ये पोर्टल हर एक कायस्थ तक पहुंचे यही सबसे बड़ी मदद होगी

      Reply

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता