अजीत सिन्हा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली – अगली मनोनयन के क्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव ने पूर्व सतर्कता आयुक्त राजीव जी को संस्था का संरक्षक मनोनीत किया है और इस आशय की मनोनयन पत्र जारी की गई है और उनसे आशा की गई है कि वे अपनी लगन,निष्ठा, ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर कायस्थ समाज को संरक्षित और संवर्धित करने का कार्य करेंगे ताकि समाज विकास की ओर अग्रसर हो।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के समय आपको भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा विजिलेंस कमिश्नर नियुक्त किया गया था।
सेवानिवृत्ति के बाद आप समाज सेवा की अपने रुख को स्पष्ट करते हुए कायस्थ समाज के संवर्धन हेतु संरक्षक, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पद पर आसीन हुये हैं और आपकी ये कदम निश्चित रूप से समाज के प्रति प्रेम को दर्शाती है और आप से समाज को बहुत ही उम्मीदें हैं और ऐसी आशा है कि समाज की उम्मीदों पर खड़ी उतरेंगे।
इनकी मनोनयन पर मुख्य संरक्षक ए. सी. भटनागर, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव, अन्य संरक्षकों सहित राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव व अंकिता ग्रुप के चेयरमैन और कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सिन्हा के साथ कार्यकारिणी के सभी अधिकारियों – पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त की है और संस्था के साथ आपके उज्जवल भविष्य की कामना की है आगे राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा ने भी आपको अपने हृदयतल से बधाई दी है ।
Post Views: 183