दिल्ली : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव द्वारा जारी पत्र के अनुसार अजीत कुमार सिन्हा को राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी के पद पर आसीन किया गया और उनके समाज के प्रति प्रेम और कार्य को देखते हुए उन्हें संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है और उनसे ये उम्मीद की गई है कि वे एबीकेएम को सुदृढ़ करने और अपनी नई जिम्मेदारी को निभाने में सफल होंगे और समाज को सभी मोर्चों पर सफलता दिलाने में कारगर सिद्ध होंगे और हमेशा राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथ को मजबूत करते रहेंगे।
विदित हो कि पटना बिहार में जन्मे अजीत सिन्हा की पूरे पूर्वांचल कर्मभूमि रही है और ये कई मीडिया संस्थाओं से जुड़े रहे और साथ में ये कायस्था चेतना सप्ताहिक समाचार पत्र के कार्यकारी सम्पादक भी हैं और राष्ट्रवादी विकास पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं और कवि हृदय पत्रकार होने के कारण राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में अपना मंच कवियों के मंच द्वारा कवि रत्न से सम्मानित भी किया गया है और ये मुन्शी प्रेमचन्द साहित्य रत्न के प्रतिभागी भी हैं। इनके द्वारा समाज, धर्म व राष्ट्र जागृति हेतु कई ग्रुप भी चलते हैं जिसमें वे अपनी बात बेबाक पूर्ण रखते हैं और ये राष्ट्रीय अमन महासंघ के सर महासंघ दिग्दर्शक एवं नेताजी सुभाष सेना के कमांडर – इन – चीफ भी हैं।
मुख्य संरक्षक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव सहित सभी ने इनके मनोनयन पर खुशी जाहिर कर हृदयतल से बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और इसके लिए अजीत सिन्हा ने सभी के प्रति अपनी आभार प्रकट किया है।
Post Views: 202