अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (सारंग ग्रुप) नवनिर्वाचित अध्यक्ष को अन्तर्राष्ट्रीय कायस्थ मिशन 2 करोड़ एवं कायस्थ संघ (अन्तर्राष्ट्रीय) और चित्रगुप्त पीठ का साथ मिला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कायस्थ अपने समस्यायों के निवारण हेतु मिलकर लड़ेंगे अपने हक्क की लड़ाई

दिल्ली – विदित हो कि आई. आर. एस. और भूतपूर्व जी. एस. टी. प्रधान आयुक्त, पूर्व – अध्यक्ष अखिल भारतीय आईआरएस असोसिएशन तथा कनफेडरेशन ऑफ सिविल सर्विस एसोसिएशंस एवं राष्ट्रीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (सारंग ग्रुप) की अध्यक्षता की नई जिम्मेदारी संगठन द्वारा दी गई है जिसमें अपने कर्तव्यों को चरितार्थ करते हुए वे अन्तर्राष्ट्रीय कायस्थ मिशन 2 करोड़ और कायस्थ संघ (अन्तर्राष्ट्रीय) के साथ मिलकर कायस्थ समाज के उत्थान हेतु मिलकर कार्य करेंगे और भविष्य में अन्य कायस्थ संगठनों एक छतरी के नीचे लाकर कायस्थों के हक्क की लड़ाई को लड़ेंगे और भरसक ये प्रयास करेंगे कि कायस्थ समाज में आई बेरोजगारी की विभीषिका को दूर की जा सके और राजनीतिक रूप से भी उन्हें स्वावलंबी बनाने का प्रयास करेंगे, आये दिन कायस्थों पर हो रहे हमले के आरोपियों को कठोर दंड भी दिलाने का प्रयास कानूनी रूप से करेंगे एवं कायस्थ समाज को स्वावलंबी बनाने हेतु योजना बनाकर हर मुमकिन प्रयास करेंगे। ऐसी उक्ति नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव महोदय ने टेलीफोन के माध्यम से मिडिया कर्मियों को दी और अंतरराष्ट्रीय मिशन 2 करोड और कायस्थ संघ अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा जारी पत्र की प्रतिलिपि भी मीडिया कर्मियों को सोशल संचार माध्यम से उपलब्ध करायी।आगे उन्होंने ने कहा कि कायस्थ समाज अनेकता में एकता की एक मिशाल है जिसे सही नेतृत्व की तलाश है जो उन्हें आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक सहित सभी रूपों में स्वावलंबन प्रदान करे और इसके लिए मैं भरसक प्रयास कर इस समाज के युवाओं को प्रत्येक क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास करूँगा जो देश की उत्थान में मील की पत्थर साबित होगी और इसके लिए समाज के लोंगो को मुझ पर भरोसा ठीक उसी तरह से करनी होगी जिस तरह दो संगठनों के साथ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (सारंग)ने मुझ पर की है।आगे उन्होंने बताया कि चित्रगुप्त पीठ,भारत का साथ और आशीर्वाद संरक्षक के रुप में संस्था को मिलना बड़े ही गर्व की बात है और इसके लिए पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति महाराज जी का आभार हृदय से प्रकट करते हैं।

अजीत कुमार सिन्हा
0
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता