कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट अब अपने समाज के आम लोगों के लिए दरवाजे खोलेगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.सुशील सिन्हा ने मंगलवार की शाम जीत के बाद अपनी प्राथमिकताओं में कायस्थ समाज के हर सदस्य को ट्रस्ट से जोड़ने का एलान किया। कुर्सी संभालने के बाद वह गरीबों के लिए अस्पताल और बुजुर्गों के लिए आश्रम बनवाएंगे।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अमर उजाला से बातचीत में डॉ.सुशील ने बताया कि अकेले प्रयागराज में ही तीन लाख कायस्थ समाज के लोग हैं। देश के दूसरे राज्यों और शहरों को जोड़ा जाए तो यह संख्या करोड़ों में पहुंच जाएगी। लेकिन, अफसोस ही कहा जाएगा कि मौजूदा समय केपी ट्रस्ट में सिर्फ 33 हजार मतदाता हैं। इसमें भी 12 हजार से अधिक मृतकों के नाम सूचीबद्ध हैं। दूसरी जाति के लोगों को भी वोटर लिस्ट में शामिल किया गया है।
पहले मतदाता बनने की आयु सीमा 18 वर्ष थी, लेकिन अब 35 वर्ष कर दिया गया है। साथ ही नियम बना दिया गया है कि जो स्नातक होगा, वही ट्रस्ट का मतदाता बन सकेगा। ऐसे में बड़ी संख्या में कम पढ़े-लिखे लोग मतदान से वंचित रह जाते हैं। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। इस नियम को बदला जाएगा। अनपढ़ और पढ़े-लिखे सभी केपी ट्रस्ट में मतदाता बन सकेंगे। वोटर लिस्ट ऑनलाइन की जाएगी।
डॉ.सुशील ने कहा कि जितने भी वादे चुनाव में उन्होंने किए थे, सभी पूरे होंगे। सबसे पहले शहर में गरीबों के लिए अस्पताल, ब्लड बैंक, ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की जाएगी। बुजुर्गों के लिए आश्रम और बाहर से आने वाले समाज के लोगों के लिए धर्मशाला स्थापित की जाएगी। विधवा पेंशन अभी सिर्फ पांच सौ रुपये ही मिलती है। इसे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा छात्रवृत्ति की रकम भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कायस्थ समाज के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ठोस कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे। गरीब कायस्थों की बेटियों की शादी कराई जाएगी। गरीब कायस्थों के लिए आवासीय सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
नव सृजित पदों पर भर्ती में महिलाओं को दिया जाएगा आरक्षण
केपी ट्रस्ट में नव सृजित पदों पर भर्ती में महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा। इसके लिए न्यायधारी महिलाओं का प्रकोष्ठ गठित किया जाएगा। ट्रस्ट की भर्तियों में कायस्थ समाज की महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। विधिक सहायता प्रकोष्ठ बनाकर युवा अधिवक्ताओं को पैनल में शामिल किया जाएगा।
ऋषिकेश श्रीवास्तव
संवाददाता कायस्थ न्यूज़
जावर, जिला सीहोर, मध्यप्रदेश
मोबाइल नम्बर +91 9644754137
Source- Amar Ujala Bureau
Post Views: 58