9 साल बाद गाँधी गोडसे एक युद्ध के साथ वापसी करेंगे राजकुमार संतोषी कायथ समाज वेब पोर्टल पर जानें फिल्म से जुड़ी हर अपडेट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बॉलीवुड न्यूज़ – घायल जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी ने 9 साल बाद निर्देशन में वापसी की है और अपनी अगल फिल्म अनाउंस कर दी है.

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी जनवरी 2023 में फीचर फिल्म ‘गांधी गोडसे-एक युद्ध’ के साथ अपनी वापसी करेंगे. राजकुमार संतोषी ने हाल ही में अपनी इस फिल्म की अनाउंसमेंट की और इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट से अभी तक पर्दा नहीं उठा है.

गणतंत्र दिवस पर होगी रिलीज

‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ में महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की दो विपरीत विचारधाराओं के बीच युद्ध को दिखाया गया है. निमार्ताओं ने हाल ही में फिल्म की घोषणा करने के लिए एक वीडियो जारी किया. फिल्म में ऑस्कर और ग्रैमी विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान का संगीत होगा. संतोषी प्रोडक्शंस एलएलपी की मनीला संतोषी एवं कात्यायनी इनोवेशन एलएलपी के वेद आशीष श्रीवास्तव, नवदीप कुकरेजा, सूर्यप्रकाश मिश्रा के द्वारा निर्मित यह फिल्म पीवीआर पिक्चर द्वारा रिलीज की जा रही है. यह फिल्म 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

taran adarsh @taran_adarsh

राजकुमार संतोषी वर्क फ्रंट

‘अंदाज अपना अपना’, ‘घायल’, ‘खाकी’, ‘चाइना गेट’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक राजकुमार संतोषी नौ साल बाद एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं. इसका नाम है ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’. उनकी आखिरी फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ थी जिसमें शाहिद कपूर और इलियाना डीक्रूज ने अभिनय किया था.

Gandhi Godse – Ek Yudh – Announcement  In Cinemas On 26th January 2023 Click Here 

0
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता