वर्ल्ड चैलेन्ज जम्पिंग में प्रणय खरे ने पाया देश में पहला स्थान मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के स्टार खिलाड़ी है प्रणय खरे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के स्टार खिलाड़ी प्रणय खरे ने बेंगलुरु स्थित एम्बेसी इंटरनेशनल स्कूल में 01 से 13 दिसम्बर, 2018 तक आयोजित एफ.ई.आई. वर्ल्ड चैलेन्ज जम्पिंग की बी केटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक जीतकर मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया। प्रणय खरे ने यह पदक डेमोक्रेट घोड़े पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जित किया। यह पहला अवसर है, जब एफ.ई.आई. वर्ल्ड चैलेन्ज जम्पिंग की बी केटेगरी में म.प्र.घुड़सवारी अकादमी के किसी खिलाड़ी ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी स्पर्धा में अकादमी के खिलाड़ी फराज खान ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। जबकि दिल्ली में आयोजित एफ.ई.आई. वर्ल्ड चैलेन्ज जम्पिंग की सी केटेगरी में प्रणय खरे को भी पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। एफ.ई.आई. वर्ल्ड चैलेन्ज जम्पिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अकादमी के खिलाड़ी प्रणय खरे की इस उपलब्धि पर संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की है। उन्होंने स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी प्रणय खरे को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि प्रणय खरे घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है। ’प्रणय ने अब तक जीते हैं 124 पदक’ एफ.ई.आई. वर्ल्ड चैलेन्ज जम्पिंग की बी केटेगरी में स्वर्ण पदक जीतने वाले अकादमी के प्रतिभावान घुड़सवार प्रणय खरे ने इस पदक को मिलाकर अभी तक कुल 124 पदक अर्जित किए हैं, जिनमें 58 स्वर्ण पदक शामिल हैं। यह सभी पदक प्रणय खरे ने राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जित किए हैं। इसके अलावा प्रणय की निम्न उपलब्धियां हैः- – वर्ष 2015 में एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित। – इक्वेस्ट्रीयन प्रीमियर लीग(ईपीएल) बैंगलोर में बेस्ट राइडर ट्राफी। – दिल्ली हार्स शो (डीएचएस) दिल्ली में बेस्ट राइडर ट्राफी। – जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता वर्ष 2017 का बेस्ट राइडर ट्राफी। – प्रणय खरे घुड़सवारी अकादमी के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हे वर्ष 2018 के विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया गया।

0
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता