कायस्थ कुल गौरव स्पर्श श्रीवास्तव –
ताजनगरी आगरा के कायस्थ कुल गौरव युवा अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव की नई फिल्म ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च से सिनेमाघरों में देखि जा सकती है l फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है. फिल्म ‘लापता लेडीज’ आज एक मार्च को रिलीज हो गयी है l फिल्म ‘लापता लेडीज’ में एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव का लीड रोल है. जबकि, फिल्म ‘लापता लेडीज’ को टोरेंटो फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिद ओवेशन भी मिल चुका है l
कैसी हुई फिल्मी करियर की शुरुआत –
मूलतः आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र निवासी स्पर्श अभी मुंबई में हैं l उनकी मां रागिनी भी साथ हैं l स्पर्श श्रीवास्तव एक भारतीय डांसर, सिंगर और एक्टर है. स्पर्श ने साल 2010 में आये डांस रियलिटी शो चक धूम धूम के विनर हैं l स्पर्श ने बाद में पॉपुलर टीवी शो बालिका वधु में कुंदन के किरदार में दिखाई दिए l अब स्पर्श फिल्म ‘लापता लेडीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहें हैं l
जामताड़ा से मिली अलग पहचान –
बता दें कि, आगरा के उभरते एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव ने ‘जामताडा’ वेब सीरिज में काम किया था l जिसमें उन्होंने सनी का अहम रोल निभाया था l स्पर्श कॉलर बोम्ब वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं. इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम पर ‘ए वतन, मेरे वतन’ फिल्म भी रिलीज होने वाली है l इस फिल्म में सारा अली खान, इमरान हाशमी के साथ स्पर्श श्रीवास्तव भी हैं l इसके साथ ही वेब सीरीज ‘जामतारा-2’ भी जल्द आने की संभावना है l
आर्ट फेस्टिवल में दिखाया ट्रेलर –
एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव की मां रागिनी श्रीवास्तव ने बताया कि, फिल्म ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर बीते दिनों मुंबई मीडिया के सामने तथा कुछ चुनिंदा कलाकारो, निर्माताओं और निर्देशकों को दिखाया गया l ट्रेलर देखकर सभी बॉलीवुड की हस्तियों ने बेटा स्पर्श के काम की तारीफ की है l सबने उसकी एक्टिंग की सराहना की है. कई लोगों ने भविष्य मे स्पर्श के साथ काम करने की इच्छा ज़ाहिर की. फ़िल्म का ट्रेलर मुंबई के काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल मे भी दिखाया गया l वहां भी दर्शकों ने फ़िल्म के ट्रेलर को पसंद किया l
ये है फिल्म की कहानी –
फिल्म ‘लापता लेडीज’ में स्पर्श श्रीवास्तव के साथ ही प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल, रवि किशन, दुर्गेश कुमार समेत अन्य कलाकार हैं. फिल्म ‘लापता लेडीज’ की कहानी बेहद दिलचस्प है l फिल्म में एक शख्स शादी करके अपने गांव लौटता है l जब गांव में दुल्हन पहुंचती है तो उसका स्वागत आरती उतार कर किया जाता है l मगर, जैसे ही दुल्हन अपना घूंघट उठाती है तो कोहराम मच जाता है. क्योंकि, दुल्हन बदल गई है l अब व्यक्ति अपनी पत्नी को ढूंढने में जुट जाता है l इस फिल्म में यही सब बड़े ही अच्छे अंदाज में दिखाया गया है l ये फ़िल्म जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है. जिसकी निर्माता और निर्देशक किरण राव हैं l