के – कार्ड होल्डरों को अनेकानेक लाभों के साथ मिलेगी गिफ्ट की सौगात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

के – कार्ड होल्डरों को अनेकानेक लाभों सहित गिफ्ट की मिलेगी सौगात
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली – कायस्थ समाज के बीच आज के – कार्ड अर्थात्‌ कायस्थ कार्ड की चर्चा जोरों पर है क्योंकि पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार डॉ अनूप श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा जारी की गई के – कार्ड कई मायनों में लाभार्थ या सहायतार्थ है जो मौनी अमावस्या के दिन दिनांक 24 जनवरी 2025 को श्री चित्रगुप्त देव की स्मृति में जारी की गई है।
इस कार्ड की परिकल्पना को काफी गहन – मंथन के बाद कायस्थों हेतु प्रस्तावित किया गया जिस पर विगत दिनों 3200 से ऊपर कायस्थों ने के – कार्ड की डाउनलोडिंग कर इस कार्ड से लाभ उठाने हेतु उत्सुक हैं।
इस पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार ने बताया कि इस कार्ड से वैश्विक स्तर पर कायस्थों की संख्या पता चलेगी जिससे उनके विकास की रोड मैप बनाने में सुविधा होगी और दुनिया के कायस्थों एक हों की मुहिम को सफल करने में के – कार्ड महत्वपूर्ण भूमिका को निभाएगी।
वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव ने इस कार्ड के लाभ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्ड कायस्थों के समस्याओं के समाधान में मील की पत्थर साबित होगी।
वरिष्ठ राष्ट्रीय संगठन महासचिव के. के. श्रीवास्तव जी ने कहा कि यह कार्ड भविष्य में ग्रुप बीमा से बीमित होने के साथ कायस्थों के लाभार्थ संकल्पित रहेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ एडवोकेट अनूप निगम जी ने कहा कि के – कार्ड होल्डरों को मुफ्त कानूनी सलाह तथा गरीब एंव आर्थिक रूप से कमजोर कायस्थों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी जिसकी अनुमोदन सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव ने भी की है।
राष्ट्रीय ब्लड समन्वयक अनुज श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ मरीजों को ब्लड की कमी नहीं होने दी जाएगी।
गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष संजय जी श्रीवास्तव ने कहा कि गुजरात की टीम ने के – कार्ड की मुहिम को सफल बनाने हेतु बढ़चढ़कर हिस्सा ली है और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से संपर्क स्थापित कर गुजरात वासियों के लिये छूट भी हासिल किये हैं। और निरंतर के – कार्ड संपर्कता अभियान के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान संपर्कता अभियान जारी है।
संरक्षक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एडवोकेट धीरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव जी ने के – कार्ड अभियान को संबलता प्रदान हेतु श्री चित्रगुप्त देव दर्शित नाइट लैम्प के – कार्ड होल्डर कायस्थों को अपनी ओर से देने की घोषणा की है।
वहीं गुजरात के अनुराग श्रीवास्तव जी ने अपनी कंपनी की ओर से नव कायस्थ उद्यमियों को उनके स्टार्ट अप हेतु फंड देने की घोषणा की है।
आगे राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा ने कहा कि के – कार्ड अपनी निरंतर सहायता को जरूरतमंदों के लिए बरकार रहेगी और एक न एक दिन अपने लक्ष्य को हासिल करके रहेगी।

0
0

Leave a Comment

और पढ़ें