प्रखर पत्रकार और साहित्यकार एडवोकेट उपेन्द्र सक्सेना जी शब्द गंगा सम्मान से सम्मानित हुये
हरिद्वार – दिनांक 11 नवंबर को आल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं शब्द गंगा के संयुक्त तत्वावधान में रानीपुर मोड़ हरिद्वार स्थित होटल फार्चून गंगा में प्रखर पत्रकार एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री ब्रिजेन्द्र हर्ष जी की “गीत गंधा” और “प्रवाह मंजरी” शीर्षक दो पुस्तकों का विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए देश भर के पच्चीस पत्रकारों व साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बरेली से आमंत्रित ख्याति लब्ध साहित्यकार आदरणीय डॉ महेश मधुकर जी और उपेंद्र सक्सेना जी को “शब्द गंगा” सम्मान से अलंकृत कर सम्मान पत्र,प्रतीक चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम आयोजक श्री ब्रिजेन्द्र हर्ष जी के प्रति उपेन्द्र सक्सेना जी ने हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित की है।