अजीत सिन्हा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, अ. भा. का. महासभा की रिपोर्ट
नई दिल्ली – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अपने मातहत संगठन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारियों की संख्या बढ़ाते हुये जयपुर निवासी दिवाकर श्रीवास्तव को राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनयन इस आशय के साथ किया है कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिये गए मीडिया संबंधित कार्यो को बखूबी निभाएंगे और अपने पूर्व में मनोनीत मिडिया प्रभारियों के हाथ को मजबूत कर उनके कार्य को हल्का करेंगे।
विदित हो कि इसके पूर्व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया के पद पर अजीत सिन्हा की मनोनयन प्रथम हुई है और इसके बाद जयपुर के ही विवेक सक्सेना जी द्वितीय राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया के पद पर आसीन हुये हैं।
इनके मनोनयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव, प्रधान संरक्षक ए. सी. भटनागर, कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव सह डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने संरक्षकों, कार्यकारिणी के सदस्यों व पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त कर अनंत शुभकामनाओं के साथ बधाई दी है और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l
आगे राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा ने भी इन्हें अपने हृदयतल से बधाई दी है ।
जयपुर, राजस्थान के दिवाकर श्रीवास्तव को राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मनोनीत किया गया
- Ajeet Sinha
- October 9, 2024
- 6:09 pm
- No Comments
👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Ajeet Sinha
अजीत सिन्हा, कवि, लेखक, पत्रकार, रचनाकार, समाज व राष्ट्र सेवक है l आप संपादक, भारत - कायस्थ न्यूज़, कार्यकारी सम्पादक - कायस्था चेतना सप्ताहिक समाचार पत्र एवं दैनिक आपकी आवाज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - कायस्था फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी - अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का दायित्व भी निभा रहे है l