अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
वडोदरा (गुजरात) – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाध्न में डॉ अनूप श्रीवास्तव जी के दिशा निर्देश मेंआयोजित कायस्थ परिवार वडोदरा परिवार मिलन समारोह 28 सितंबर को भगवान चित्रगुप्त जी को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना का साथ आरम्भ हुआ उपस्थित सभी चित्रांश ने परिवार सहित अपना परिचय के साथ अपनी भावनाएँ व्यक्त किए कायस्थ परिवार ने विशिष्ट उपलब्धि के लिए श्री संजय शरण जी एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कीराष्ट्रीय महासचिव की दायित्व के लिए श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव जी को सम्मानित काया गया ,एवं श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव जी द्वारा श्रीमती रीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कायस्थ नरीशक्ति का गठन किया गया जी कायस्थ नारी शक्ति सशक्ति का कार्य करेगा , कायस्थ परिवारी के उपलब्धियों की जान कड़ी श्री संजय श्रीवास्तव ने दिया , सभी कायस्थ परिवारों का आभार व्यक्त करते हुए श्री कषण कुमार जी ने ज़ोर दिया इस प्रकार के कायस्थ एकता एवं हित के लिए इस सभी को आगे आना चाहिए कायस्थ राष्ट्र भक्त क़ौम है इसने राष्ट्र को अनेक महापुरुष रत्न दिये हैं।
Post Views: 165