अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
वडोदरा (गुजरात) – अखिल भारतीय कायथ महासभा के तत्वावधान एवं कायस्थ कुल गौरव डॉ अनूप श्रीवास्तव जी के दिशानिर्देश में दिनांक २८ सितंबर को कायस्थ परिवार वडोदरा द्वारा एतिहासिक कायस्थ परिवार सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा है । जिसमे कायस्थ जनजागरण , आर्थिक उत्कर्ष महिला सशक्तिकारण जैसे मुख्य मुद्दों पर चर्चा किया जाएगा।सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सदस्यों कोचयनित कर सम्मानित भी किया जाएगा जिसमे अनेक कायस्थ गणमान्य लोग भाग लेगे इसकी जानकारी देते हुए श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव जी राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासचिव ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा श्री संजय श्रीवास्तव एवं संचालन श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव करेंगी ,कायस्थ समाज के उत्कर्ष का यह संकल्प निरंतर चलता रहेगा ।आयोजन स्थल -ओरिज़ोन रेस्टोरेंट मुंजमउदा में शाम ७ बजे से रात१० बजे होगा।
Post Views: 232