अजीत सिन्हा, सम्पादक, कायस्थ न्यूज और राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, अ. भा. का. महासभा की रिपोर्ट
नई दिल्ली – उत्तरप्रदेश, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अपने कुनबे को बढ़ाते हुए सेवानिवृत्त आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डॉ अनूप श्रीवास्तव ने पूर्वी उत्तरप्रदेश, अध्यक्ष के मनोनयन संबंधित पत्र मुख्य संरक्षक डॉ ए. सी. भटनागर के सहमति से जारी की है और उनसे ये आशा की गई है कि वे अपनी कार्यकारिणी का गठन कर और पूर्वी उत्तरप्रदेश के कायस्थों को जोड़कर उनके विकास, स्वावलंबन, एकता, संवर्धन हेतु अथक प्रयास करेंगे और अपनी मेहनत, निष्ठा, लगन और ईमानदारी से अपने पद की जिम्मेदारियों को समझते हुए कायस्थों के सर्वांगीण विकास में मील के पत्थर साबित होंगे ।
आपकी आर्थिक उन्नयन के साथ उत्तरप्रदेश में काफी सामाजिक गतिविधियां रही है और अपने कायस्थ प्रेम के कारण कायस्थ संगठनों में भिन्न-भिन्न पद से समय – समय पर भूषित हुये हैं। आप 40 वर्षो तक औषधि क्षेत्र के विभिन्न फार्मों में अधिकारी – पदाधिकारी के हैसियत से अपनी सेवाएं दी है।
आपके मनोनयन पर केंद्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों सहित, मुख्य संरक्षक, संरक्षकों अलावे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सिन्हा आदि ने अनंत शुभकामनाओं के साथ बधाई दी है और आपके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा ने भी आपको अपने हृदयतल से असीम शुभकामनाओं के साथ बधाई दी है।
Post Views: 155