भोपाल : चित्रगुप्त पीठ की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार सुबह छतरपुर से आरंभ होकर भोपाल के करोंद चौराहे पहुँची। यहां से यह यात्रा चल-समारोह के रूप में नेवरी मंदिर, घाटी भड़भूजा, चित्रगुप्त मंदिर (जवाहर चौक), चित्रगुप्त मंदिर कोटरा होते हुए चित्रगुप्त मंदिर 1100 क्वार्टर तक पहुँची, जहां विशेष पूजा अर्चना की गई।
उल्लेखनीय है कि चित्रगुप्त जी की मूर्ति का निर्माण छतरपुर में हुआ है और उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर अंकपात पर स्थित चित्रगुप्त मंदिर स्थल पर ब्रम्हा जी की 1100 वर्ष की तपस्या के बाद उनकी काया से चित्रगुप्त जी की उत्पत्ति हुई है। इस कारण यात्रा छतरपुर से शुरू होकर सागर, भोपाल, सीहोर, उज्जैन, ग्वालियर होते हुए वृंदावन की ओर बढ़ेगी।
नेवरी मंदिर के बाद चल समारोह जवाहर चौक मंदिर से कोटरा चित्रगुप्त मंदिर होते हुए 1100 क्वार्टर स्थित चित्रगुप्त मंदिर तक पहुँचा। इस अवसर पर चित्रगुप्त पीठ वृंदावन के श्री श्री 1008 पीठाधीश्वर श्री स्वामी सच्चिदानंद पशुपति जी, विश्वास कैलाश सारंग (मंत्री, सहकारिता एवं खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री, म.प्र. शासन), पूर्व सांसद आलोक संजर, कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना, अजातशत्रु श्रीवास्तव (आईएएस सेवानिवृत्त), सुनील श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, हेमंत खरे, डॉ. गोविंद नारायण श्रीवास्तव, कैलाश सक्सेना, वेद आशीष श्रीवास्तव महेंद्र श्रीवास्तव, अभय प्रधान, राजकुमार श्रीवास्तव, के.के. सक्सेना, सुशील श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, राजेश नारायण श्रीवास्तव, ओ पी श्रीवास्तव, रविन्द्र श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, किरण संजर, ममता श्रीवास्तव, मधुर सिन्हा, प्रीति श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, जय शंकर श्रीवास्तव विवेक सक्सेना, शेखर श्रीवास्तव, नवनीत नीरु श्रीवास्तव, विष्णु श्रीवास्तव, राशि सक्सेना, राजेश श्रीवास्तव, डॉ. आशीष खरे, और घनश्याम श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था ने किया भव्य स्वागत
भोपाल, मध्य प्रदेश। सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था ने श्री श्री 1008 पीठाधीश्वर श्री स्वामी सच्चिदानंद पशुपति जी का 1100 क्वार्टर में भव्य स्वागत किया।
पूजा-अर्चन और सामूहिक आरती
इस अवसर पर पूजा-अर्चन और सामूहिक आरती का आयोजन किया गया। साथ ही भजन प्रवचन का कार्यक्रम भी हुआ।
दान पात्र भेंट
सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था ने श्री श्री 1008 पीठाधीश्वर श्री स्वामी सच्चिदानंद पशुपति जी को वेद आशीष श्रीवास्तव और शैलेन्द्र निगम दान पात्र भेंट किया।
कायस्थ समाज वेब पोर्टल
इस अवसर पर कायस्थ समाज को डिजिटल युग से जोड़ने के लिए कायस्थ समाज वेब पोर्टल की भावी योजना से अवगत कराया गया।
विशाल भण्डारे का आयोजन
सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था की और से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
चित्रगुप्त जी की उत्पत्ति
उल्लेखनीय है कि चित्रगुप्त जी की मूर्ति का निर्माण छतरपुर में हुआ है और उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर अंकपात पर स्थित चित्रगुप्त मंदिर स्थल पर ब्रम्हा जी की 1100 वर्ष की तपस्या के बाद उनकी काया से चित्रगुप्त जी की उत्पत्ति हुई हैं।
Post Views: 207