अजीत सिन्हा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, अ. भा. का. महासभा की रिपोर्ट
नई दिल्ली – आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अपने कुनबे को बढ़ाते हुए राजस्थान के दक्षिणी हिस्से के प्रदेश अध्यक्ष की मनोनयन उदयपुर के डॉ मनोज भटनागर जी को की है और इस आशय की पत्र मुख्य संरक्षक डॉ ए. सी. भटनागर की सहमति से पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त, भारत सरकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डॉ अनूप श्रीवास्तव ने अपने कार्यकारिणी की सहमति से जारी की है और उनसे ये उम्मीद की गई है कि वे जीवनपर्यंत महासभा की सेवा कर एवं दक्षिणी राजस्थान के कायस्थों का संवर्धन पूरी निष्ठा, लगन, ईमानदारी से करेंगे और अपनी मेहनत और अपने स्वभाव द्वारा कायस्थों के उत्थान और एकीकरण में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
विदित हो कि आप पूर्व में उदयपुर संभाग के जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से भी रहे हैं। आप चिकित्सा अधिकारी, आयु विभाग, उदयपुर संभाग, राजस्थान के हैं और आयुर्वेद के क्षेत्र में आपका योगदान समय – समय पर परिलक्षित समाज में होता रहता है और उदयपुर संभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ – चढ़कर होती है।
आपकी मनोनयन को महत्तवपूर्ण मानते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को आपसे काफी उम्मीदें हैं जो कायस्थों के उत्थान, संवर्धन और विकास में मील की पत्थर साबित होगी।
आपके मनोनयन पर मुख्य संरक्षक डॉ ए. सी. भटनागर अन्य संरक्षकों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव और डॉ अनिल कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने अनंत शुभकामनाओं के साथ बधाई आपके उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ दी है।
आगे राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा, अ. भा. का. महासभा ने भी अपने हृदयतल से बधाई दी है ।
Post Views: 145