अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजीत सिन्हा ने कायस्थों की हो रही हत्या पर उठाई अपनी आवाज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली – राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अजीत सिन्हा ने ट्विट कर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार और बिहार सरकार से पूछा कि आखिर क्या कारण है कि भाजपानीत सरकारों में ही कायस्थों की हत्या हो रही है?
विदित हो कि की पिछले दो – तीन महीनों के अंदर दो कायस्थ नवयुवकों की हत्या से मर्माहत कायस्थ समाज अपनी आवाज को उठाकर भाजपानीत सरकारों से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नेतृत्व में पूछना शुरू कर दिया और अभी तक दोनों केस में सभी अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से रोष की प्रतिकार करना भी शुरू कर दिया।
आदि श्रीवास्तव केस में 3 दिन के अंदर 7 अपराधी की गिरफ्तारी पर बिहार सरकार को आभार प्रकट किया वहीं दो शूटरों समेत एक मुख्य अपराधी की गिरफ्तारी और हत्या में प्रयुक्त शस्त्र – असलहा की बरामदगी न होना केस को कमजोर होने की दिशा में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मान रही है और शासन – प्रशासन से आग्रह कर रही है कि जल्द से जल्द गिरफ्तारियां और विवेचना पूर्ण हो।
वहीं उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले पत्रकार व भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या को गम्भीरता से लेते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तरप्रदेश सरकार से मुखर होकर प्रश्न किया है कि आखिर वह अपने एक नेता की हत्या के हत्यारों क्यों नहीं गिरफ्तार कर पा रही है? दो नामजद ही अभी तक जेल में बंद हैं और दो मुख्य अपराधी और 5 अज्ञात अपराधी अभी तक फरार हैं जबकि इस वीभत्स घटना को हुये करीब अढाई महीने होने जा रहा है और इसमे अन्तर्राष्ट्रीय अपराधियों की संलिप्तता जगजाहिर हो रही है।
# आदि श्रीवास्तव और आशुतोष श्रीवास्तव के परिजनों को न्याय दो।
# हत्यारों को फांसी दो
#परिजनों को मुआवजा दो
#फास्ट कोर्ट से सुनवाई हो आदि
0
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता