मुख्यमंत्री बिहार को लिखा पत्र प्रतिलिपि प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय, भारत गवर्नर, बिहार आदि को भेजी गई
अजीत सिन्हा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी की रिपोर्ट
दिल्ली – विदित हो कि 30 जून 2024 को अमियारा गाँव, रोहतास जिला निवासी जिम संचालक अतुल श्रीवास्तव उर्फ आदित्य श्रीवास्तव (आदि) की हत्या बालू माफिया गाँधी चौधरी सह उसके परिजनों के निर्देश पर भाड़े के शूटर द्वारा अंजाम दी गई जिससे पूरा रोहतास जिला सन्न रह गया तथा परिजन व गाँव के निवासी शोक मे डूब गये और इस हेतु डॉ संजय रघुबर और भुक्तभोगी परिवार के परिजनों के नेतृत्व में कैंडल मार्च और प्रतिकार मार्च निकाली गई जिसे स्थानीय सी. पी. आई. एम. एल. विधायक और सांसद महोदय का समर्थन प्राप्त हुआ जिसके बाद अभी तक एक अपराधी की गिरफ्तारी होना बिहार सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ी कर रही है और मुख्य अपराधी गाँधी चौधरी और उसके परिजनों की गिरफ्तारी न होना शासन – प्रशासन की मिलीभगत को इंगित कर रही है और इसी मैटर को संज्ञान में लेते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री बिहार सरकार को पत्र लिखी है और जिसकी प्रतिलिपि गवर्नर बिहार, गृह मंत्रालय, भारत व प्रधानमंत्री कार्यालय, भारत समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को गई है और साथ में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी गई है।
इस पत्र के माध्यम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रोष प्रकट करते हुए अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी, डेढ़ करोड़ मुआवजे, फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा मामले की अतिशीघ्र सुनवाई आदि की मांग की है और अतिशीघ्र गिरफ्तारियां नहीं हुई तो महासभा की ओर धरातल पर लड़ाई लड़ने की आह्वान कायस्थों समेत आम पब्लिक को साथ में लेकर आंदोलन करने की चेतावनी सरकार को दी है और इसके लिए स्थानीय कायस्थों को डॉ संजय रघुवर और प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में संघर्ष करने की बिगुल फूँकी है और हर परिस्थिति में भुक्तभोगी परिवार को साथ देकर त्वरित न्याय, मुआवजा आदि दिलाने की बात की है। हर जोर जुल्म के प्रतिकार में संघर्ष हमारा नारा है, कायस्थों तुम सर्व समाज को लेकर आगे बढ़ो, आने वाला कल तुम्हारा है, अब न सहेगें अत्याचार लेकर रहेंगे न्याय।
Post Views: 113