राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
दिल्ली – मुख्य संरक्षक की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डॉ अनूप श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अनुसार सतना मध्यप्रदेश निवासी मनोज कुमार श्रीवास्तव जी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव की दायित्व इस आशा के साथ दी गई है कि वे कायस्थ समाज के सशक्तिकरण में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देकर समाज को गौरवान्वित के साथ सशक्त करने का प्रयास करेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दी गई किसी भी कार्य को त्वरित गति से निष्पादित करेंगे और अपने पद की जिम्मेदारियों को समझते हुए ही उस अनुरूप कार्य करेंगे।
विदित हो कि कायस्थों की गौरवशाली इतिहास रही है और इसी इतिहास को आगे बढ़ाते हुए भविष्य के लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अपनी कार्यकारिणी को विस्तार करने की तत्परता को दिखा रही है जिससे एक सुदृढ़ टीम तैयार होकर मंथन उपरांत कार्ययोजना को क्रियान्वन की अमलीजामा पहनाई जा सके और इसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का प्रयास एक दिन कायस्थों की सशक्तीकरण में मील की पत्थर साबित होगी और इसकी भूरि – भूरि प्रशंसा वांछित है।
आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव जी ने नव नियुक्त राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव जी के मनोनयन पर अपनी प्रसन्नता जाहिर कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Post Views: 108