आईये जाने क्या है दैनिक संकल्प दान योजना
यूँ तो हम सभी सार्वजनिक मंदिरों में, गरीब, निर्धन, जरूरतमंद के लिए उदारतापूर्वक दान करते है l परन्तु दैनिक संकल्प दान योजना कायस्थ समाज के आराध्यदेव श्री चित्रगुप्त भगवान् के मंदिरों के धर्मार्थ एवं चित्रगुप्तवंशीय कायस्थ परिवारों के हितार्थ शुरू की गयी है l जिसके लिए आपको प्रतिदिन दान का संकल्प लेना है कि मैं संकल्प लेता हूँ कि, मैं अपने आराध्यदेव भगवान् श्री चित्रगुप्त जी महाराज के मंदिर धर्मार्थ अथवा चित्रगुप्त परिवार के जरूरतमंदों के हितार्थ प्रतिदिन रुपये पांच, दस, बीस, पचास, एक सौ या उससे अधिक की धन राशि दान-पात्र में एकृत करूँगा साथ ही अपने एवं अपने परिवारजन के जन्मदिवस, वर्षगांठ, पूर्वजों की स्मृति में, विशेष अवसर पर, तीज-त्योहार एवं स्वेक्छा से अपने सामर्थानुसार संकल्प दान-पात्र में धन राशि एकृत करूँगा एवं दान-पात्र भर जाने की स्थिति में उसमे एकृत राशि को आराध्यदेव भगवान् श्री चित्रगुप्त जी महाराज के मंदिर में अथवा चित्रगुप्त परिवार के जरूरतमंदों के हितार्थ दान करूँगा l
दैनिक संकल्प दान के लिए दान पात्र सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था द्वारा नि:शुल्क दिए जाते हे l दैनिक संकल्प दान योजना के दान पात्र चित्रगुप्त प्रकट्योत्सव, यमद्वितीया पर्व या पूरा भर जाने पर खोले जाते है और दान पात्र में जमा की गयी राशि संस्था को दान कर पुनः दान पात्र में राशि जमा करना शुरू किया जाता है l दैनिक संकल्प दान ऑनलाइन भी कर सकते है जिसके लिए संस्था ने दान पात्र पर एक QR कोड दिया है जिसको को स्कैन कर दैनिक संकल्प दान की राशि या दान पात्र की जमा राशि को सीधे संस्था में खाते में भेजा जा सकता है l दान पात्र में एकत्रित्र दान की राशि को समाज के मेधावी विद्यार्थियों को स्कालरशिप के रूप में दी जाती है।
दैनिक संकल्प दान व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
Post Views: 149
1 thought on “चित्रगुप्त कथा में दान का संकल्प 250 से अधिक लोगों को वितरित किए दान पात्र”