आव्हान
*नेताजी सुभाष सेना, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और हिन्दू महासभा की संयुक्त आह्वान*
*कल 23 जनवरी को 2.30 अपराह्न में पहुंचें दिल्ली – एन. सी. आर. के निवासियों इंडिया गेट और मनायें नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती-डॉ अनूप श्रीवास्तव*
इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव, हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी जी महाराज और नेताजी सुभाष सेना के कमांडर-इन-चीफ और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा सहित कई गणमान्य माल्यार्पण कर प्रेस को संबोधित करेंगे
नई दिल्ली – पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार डॉ अनूप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने दिल्ली और एन. सी. आर. के सभी निवासियों को कल इंडिया गेट पहुंचने का आह्वान किये हैं और निवेदन कर अपनी – अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा है ताकि नेताजी के जयंती को सार्वजनिक जगह पर सार्वजनिक ढंग से मनाई जाय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे विभूतियों को याद कर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाये और भारत के प्रति उनके देखे अधूरे सपनों को याद कर उन्हें पूरा करने हेतु कसम खाई जाय और अखंड भारत के जिसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश भी हैं का प्रथम प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा घोषित करने हेतु आवाज़ उठाई जाय और उनके रहस्मयी मौत पर से पर्दा उठाने हेतु भारतीयों के आवाज़ को बुलंद की जाय या उनके लापता होने या रहस्मयी बाबा के रूप में देश में रहने के रहस्यों पर पर्दा उठाने हेतु सरकार से आग्रह की जाय।
इस अवसर को सफल बनाने हेतु हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी जी महाराज ने सभी सनातनियों से आग्रह की है इस अवसर पर उपलब्ध रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के प्रति प्रेम को प्रदर्शित करें।
नेताजी सुभाष सेना के कमांडर – इन – चीफ अजीत सिन्हा ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी और मिशन 2 करोड़ चित्रांश अन्तर्राष्ट्रीय में अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के रूप में संबंधित होने के कारण भी अपनी उपस्थिति को दर्ज कर नेताजी के प्रति अपनी सच्ची प्रेम को दर्शायेंगें इसलिए उन्होंने भी इस अवसर पर दिल्ली – एन. सी. आर. के निवासियों को उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किये हैं।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संरक्षक धीरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संदीप सक्सेना सहित कई पदाधिकारियों की उपस्थिति भी कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने का कार्य करेगी। जय हिंद 🙏