नई दिल्ली – पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डॉ अनूप श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कायस्थों के उत्थान हेतु अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (5680/80-81) रोड मैप को तैयार कर रही है और उनकी प्रत्येक समस्याओं के निराकरण हेतु गहनता से समस्याओं का अध्ययन भी कर रही है चाहे वह रोजगार की समस्या हो या आरक्षण के प्रभाव की बातें हो या अपनी कन्याओं के विवाह की समस्या हो या कायस्थों में एकता स्थापित करने की समस्या हो या सभी कायस्थों को एक मंच पर लाने की समस्या हो या कायस्थों के सर्वांगीण विकास की समस्या हो या कायस्थ बच्चों पर हो रहे हमले के न्याय और निदान की समस्या हो।
हमने दुनिया के कायस्थों को एक होने का भी आह्वान किया है और अपनी 21 बिंदुओं को आपके समक्ष रखी है और कायस्थ संगठनों के नाम खुली पत्र भी लिखी है ताकि समाज के लोंगो का हृदय परिवर्तित हो और वे एक छतरी के नीचे आकर कायस्थों के सर्वागीण विकास हेतु कार्य करें और इसके लिए सेवानिवृत्त महानुभावों की टीम जिसमें आई. ए. एस./आई. पी. एस. /आई. आर. एस. /ब्रिगेडियर /कुशल राजनीतिज्ञ और वर्तमान राजनीतिज्ञ भी शामिल हैं और इसी कड़ी में भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के बहु नीरा शास्त्री जी का महासभा को संरक्षता प्रदान करना और वर्तमान समय में उत्तरप्रदेश के मंत्री डॉ अरुण सक्सेना जी का महासभा को साथ देना और गुजरात के पूर्व विधायक द्वारा गुजरात की अध्यक्षता सम्हालना ये दर्शाती है अपनी एक अच्छी टीम तैयार हो रही है जो कायस्थों के सर्वांगीण विकास में साथ निभाने को तैयार है तथा अन्तर्राष्ट्रीय कायस्थ महासभा और मिशन 2 करोड़ का साथ मिलना और सबसे बड़ी बात श्री चित्रगुप्त पीठ का साथ मिलना और कुछ कायस्थ संगठनों की आगामी दिनों में महासभा में विलय की तैयारी से प्रतीत हो रही है भविष्य में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अपनी पुरानी गौरव को प्राप्त कर कायस्थों की बड़ी शक्ति बनकर उभरेगी जिसके कभी बाबू डॉ राजेन्द्र प्रसाद,प्रथम राष्ट्रपति, भारत अध्यक्ष हुआ करते थे और कायस्थों की एकता और विकास में मील की पत्थर साबित होगी लेकिन इसके लिए सभी कायस्थों का साथ मिलना भी जरूरी है और आर्थिक आधार पर आरक्षण हो इसके लिए भी महासभा अपनी संघर्ष की बिगुल को फूँकेगी।
आगे डॉ अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थों आप संघर्ष में साथ दो, मैं आपको जीवनपर्यंत आपके साथ आपके संघर्ष में खड़ा मिलूंगा।
Post Views: 222