नई दिल्ली : बीबीसी हिंदी ने नितिन श्रीवास्तव को अपना नया संपादक नियुक्त किया है। नितिन श्रीवास्तव ने 20 जून, 2024 को अपना कार्यभार संभाला और अब बीबीसी हिंदी की संपादकीय टीम का नेतृत्व करेंगें l
नितिन श्रीवास्तव बीबीसी के साथ लगभग 18 वर्षों से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में वरिष्ठ द्विभाषी संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने मीडिया करियर की शुरुआत स्टार न्यूज़ (अब एबीपी न्यूज़) से की थी और 2006 में बीबीसी हिंदी से जुड़ गए थे।
नितिन श्रीवास्तव के पास मीडिया में काम करने का लगभग 20 साल का अनुभव है और उन्होंने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। उन्होंने थोड़े समय के लिए माइक्रोसॉफ्ट न्यूज में भारत संपादक की भूमिका निभाई, लेकिन जल्द ही वह बीबीसी में लौट आए और तब से वह यहां वरिष्ठ संवाददाता (द्विभाषी) के रूप में कार्यरत हैं।
इस बीच, राजेश प्रियदर्शी, जो अब तक बीबीसी हिंदी के संपादक के रूप में कार्यरत थे, संपादकीय नीति और अनुपालन प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेंगे।
Post Views: 135