कायस्थ पत्रकारों पहुंचो काठमांडू और बनो कायस्थ एकता के प्रतीक – अजीत सिन्हा
नई दिल्ली – कायस्थ न्यूज के सम्पादक, कायस्थ चेतना सप्ताहिक समाचार पत्र के कार्यकारी सम्पादक, निष्पक्ष मीडिया फाउंडेशन और अमर तनाव समाचार पत्र के संरक्षक, रियल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा ने भारत और नेपाल के पत्रकारों को आह्वान किया है कि वे 23 नवम्बर 2024 को नेपाल के काठमांडू में अनिल कर्ण और नेपाल के पत्रकारों द्वारा आहूत कायस्थ पत्रकार सम्मेलन में शामिल होकर अपनी कायस्थ एकता का परिचय दें और आपस में चर्चा – परिचर्चा कर कायस्थों के उत्थान हेतु रोड मैप को तैयार करें और उसमे मीडिया की सहभागिता और सहयोग कैसी रहेगी ये भी स्पष्ट करें।
कहा जाता है कि अकेला चना भांड नहीं फोड़ता है और एकीकृत शक्ति लक्ष्य को अवश्य ही प्राप्त करती है इसलिये सभी कायस्थ पत्रकार जरूरी समझकर इस सम्मेलन को सफल बनाने में अपनी महत्तवपूर्ण भूमिका को निभायें ।
सभी को विदित हो कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कायस्थ उद्यमी और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सिन्हा और राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा स्वयं भारत से काठमांडू पहुंच रहे हैं और साथ में नेपाल के कई विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने आगमन की स्वीकृति प्रदान की है जिसमें पूर्व उप प्रधानमंत्री और वर्तमान सांसद माननीय विमलेन्द्र निधि जी, संवैधानिक निकाय मधेशी आयोग के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार दत्त जी, पूर्व मंत्री माननीय लक्ष्मण लाल कर्ण और नंद कुमार दत्त जी प्रमुख हैं इसके अलावे मिशन 2 करोड़ चित्रांश के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र कर्ण जी, पवन कर्ण जी, चौधरी जी आदि भी शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ायेंगे।
कहा जाता है कि बूंद बूंद से तालाब भरता है और एक – एक कायस्थ पत्रकारों की उपस्थिति निश्चित रूप से कायस्थ सशक्तीकरण की दिशा में परिलक्षित होगी इसलिए सभी कायस्थ पत्रकारों की सहभागिता कार्यक्रम को सफल बनाने में चार चांद लगाएगी।
कार्यक्रम की सफलता हेतु अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार डॉ अनूप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव सहित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और मिशन 2 करोड़ चित्रांश के अधिकारियों – पदाधिकारियों सह कायस्थ न्यूज के मुख्य संपादक वेद आशीष श्रीवास्तव जी ने भी अपने – अपने हृदयतल से शुभकामनायें दी है।
पत्रकार एकता जिंदाबाद, कायस्थ एकता जिंदाबाद
जय कायस्थ, जय भारत, जय नेपाल, जय हिंद
Post Views: 75