वृंदावन, 8 अगस्त 2024: भगवान श्री चित्रगुप्त जी की महिमा का वर्णन करने और भारतीय वैदिक सनातनी गुरुकुल परंपरा को सम्पूर्ण जगत में स्थापित करने के लिए श्री चित्रगुप्त पीठ की स्थापना की गई है। यह पीठ वृंदावन के ब्रज शांतिकूज आश्रम में स्थापित की गई है, जो कि संसार की पहली श्री चित्रगुप्त पीठ है।
मुख्य उद्देश्य
समस्त प्राणियों को उनके कर्मों के आधार पर फल देने वाले देवता बुद्धि विधाता लेखनी दाता समस्त गृह नक्षत्रों के स्वामी धमराज भगवान श्री चित्रगुप्त की समस्त भूमंडल पर धार्मिक आध्यात्मिक नगर श्री वृन्दावन गोवर्धन धाम मथुरा ब्रज प्रांत के ब्रज शांतिकूज आश्रम में संसार की प्रथम श्री चित्रगुप्त पीठ की स्थापना हो रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी की महिमा का वर्णन करने के साथ-साथ भारतीय वैदिक सनातनी गुरुकुल परंपरा को सम्पूर्ण जगत में स्थापित कर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है।
स्थापना का संकल्प
प्रभु की पीठ की स्थापना का संकल्प बाल्य काल में माता श्रीमति शांति देवी जो की माँ भगवती की परम भक्त थीं और उन्नाव जिले में अस्सी के दशक में चरण वाली माता के नाम से विख्यात थीं तथा पिता श्री बृज बहादुर सक्सैना की प्रेरणा से लिया जिसको पूर्ण करने के लिए गुप्त नवरात्रि मई 204 में हरिशचंद घाट काशी के प्रमुख एवं श्री सत्य नाथ मठ कादीपुर सुल्तानपुर के पीठाधीश्वर परमपूज्य गुरुदेव अवधूत श्री कपाली जी महाराज द्वारा गोविंदपुरम गाजियाबाद में प्रभु की मूर्ति की स्थापना कर शीघ्र ही संसार की प्रथम पीठ की स्थापना किसी दिव्य स्थान पर भव्य रूप से स्थापित करने का संकल्प परम पूज्य गुरुदेव कपाली जी महाराज के साथ काशी से पधारे विद्वानों एवं संत समाज द्वारा पूर्ण विधि विधान से श्री संजीव सक्सैना को यह संकल्प दिलवाया गया। साथ समस्त पुज्य संतों और विद्वानों द्वारा श्री संजीव सक्सैना श्री श्री 1008 श्री चित्रगुप्त पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति जी को श्री चित्रगुप्त पीठ का पीठाधीश्वर नियुक्त किया ।
भव्य भूमि पूजन
14 जनवरी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पशुपति अखाड़ा नेपाल से समस्त संतों महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अजय प्रकाश श्रीवास्वत और देश-विदेश से आए हुए हजारों श्रद्धालु के समक्ष ब्रज शांति कुज आश्रम ग्राम जुलहेंदी वृन्दावन में श्री चित्रगुप्त पीठ का भव्य भूमि पूजन का आयोजन किया गया ।
शिला पूजन
22 अप्रैल अक्षय तृतिया के शुभ अवसर पर पशुपति अखाड़ा के समस्त संतों परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्म ऋषि गौरी शंकराचार्य जी महाराज , श्री कृष्णानंद जी महाराज , अवधेशानंद जी महाराज, योग गुरु सच्चिदानंद जी महाराज एवं विद्युत परिषद व किन्नर अखाड़ा के संतों और सत्यनाथ मठ के पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरुदेव कपाली जी महाराज समेत समाज के अन्य देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने भव्य शिला पूजन का आयोजन किया गया ।
Post Views: 160