पूर्व लोकसभा और राज्यसभा सांसद संजय निरुपम जी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संरक्षक मनोनीत किये गये
नई दिल्ली – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कायस्थों को एकीकृत कर अपने संस्था की शक्ति को बढ़ाने का भरपूर प्रयास कर रही है जिसके अंतर्गत महाराष्ट्र के कद्दावर नेता संजय निरुपम जी संरक्षक के रूप शामिल कर अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को सुदृढ़ करने का प्रयास की है और इस संबंधित मनोनयन पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सेवानिवृत्त आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार डॉ अनूप श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से हस्ताक्षरित मुख्य संरक्षक ए. सी. भटनागर जी की सहमति से जारी की गई और उनसे आशा की गई है कि वे कायस्थों की एकता की मिसाल पेश कर कायस्थ समाज की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाएंगे और दिये गये दायित्व पर खड़े उतरेंगे।
विदित हो कि 59 वर्षीय संजय निरुपम जी दो बार राज्यसभा और मुंबई उत्तर से लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं और इनकी छवि बेबाक नेता के रूप में जानी जाती है और इनकी उत्तर भारतीयों पर अच्छी पकड़ भी है क्योंकि इनकी शिक्षण स्थल बिहार के ए. एन. कॉलेज रही है और इन्होंने संघर्ष कर राष्ट्रीय छवि को बनाई है और ये बाला साहब ठाकरे के समय में शिव सेना के अंग रह चुके हैं और बाद में कॉंग्रेस से सांसद का चुनाव भी जीत चुके हैं और वर्तमान में एकनाथ शिंदे नीत शिव सेना से विधायक का चुनाव भी लड़े हैं जिसकी परिणाम 23 नवम्बर को घोषित होगी।
इनके मनोनयन पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव और महाराष्ट्र के अध्यक्ष राजीव वर्मा जी तथा संस्था के अधिकारियों – पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त कर अपने – अपने हृदयतल से बधाई दी है ।
आगे राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा ने भी इन्हें अनंत शुभकामनाओं के साथ बधाई दी है ।
Post Views: 96